divider-free-img.png

हम लोगों और समाज की मदद करने के लिए समर्पित हैं।

We are dedicated to help people & society

नाथ संप्रदाय आदिनाथ भगवान शिव से उत्पन्न माना जाता है । आज विश्व भर में जोगी नाथ समाज के हजारो मठ और करोड़ो अनुयायी है। श्री मत्स्येन्द्र नाथ जब मछली के पेट में तब भगवान शिव और पार्वती की बाते सुन ली थी और उनको अथाह ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। उनके इस ज्ञान का प्रसार बाद में उनके सबसे प्रिय शिष्य गोरखनाथ जी ने किया। गोरख नाथ जी की बहुत सारे शिष्य हुए है और ये सभी शिष्य अपने अलग तरह के ज्ञान से समाज की सेवा करते थे जैसे मंत्रोपचारण या योग साधना से लोगो का इलाज करना। ये सभी लोगो भिक्षा व्रती से अपना जीवन यापन करते थे। आदिकाल से ही नाथ सम्प्रदाय मानवता की सेवा अपने अलौकिक ज्ञान से करता आया है लेकिन आधुनिक विज्ञान के विकास के साथ इस समाज का ज्ञान और महत्व दोनों कम होते गए। अभी समाज के एक बड़े तबके को मुख्य धारा में लाने की जरुरत है। समाज के एक साथ जोड़ने के लिए यह पोर्टल अनविरत प्रयासरत है

अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन रजि० के समस्त पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि संस्था का बैंक एकाउंट खुल गया है।।

अतः आप सभी से निवेदन है कि संविधान के अनुसार आप सभी पदाधिकारीगण सदस्यता शुल्क जमा करने का कष्ट करें।।

राष्ट्रीय पदाधिकारी- 5100 रुपये
प्रदेश पदादिकारी- 2100 रुपये
मंडल स्तर- 1100 रुपये
जिला स्तर- 500 रुपये
ब्लॉक स्तर- 100 रुपये
आम सदस्यता शुल्क 100 रुपये
आजीवन आम सदस्यता शुल्क- 2100 रुपये

संस्था का नाम- AKHIL BHARTIYA YOGI NATH UPADHYA SAMAJ SEWA SANGTHAN
Bank Name– UCO BANK
एकाउंट नम्बर- 15690110061329
IFSC CODE- UCBA0001569
BRANCH- SEC-28, Faridabad

राष्ट्रीय अध्यक्ष: योगी तेजपाल सिंह

प्रकाशित लेख

समाज का इतिहास

नाथ संप्रदाय के इतिहास के बारे में यहाँ पढ़े

गुरु गाथा

नव नाथ हमारे प्रमुख आराध्य है और उन्होंने अपने ज्ञान से समाज प्रसार किया है

About Akhil Bhartiya Jogi Yogi nath Upadhyay Samaj

It is a registered organization. Its purpose is to do social service selflessly, to help poor children, to cooperate in the marriage of poor daughters, to help poor children in education etc..
National President: Yogi Tejpal Singh

अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन, एक पंजीकृत संस्था है। इसका उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना, गरीब बच्चों की मदद करना, गरीब बेटियों की शादी में सहयोग करना, गरीब बच्चों की शिक्षा आदि में मदद करना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष: योगी तेजपाल सिंह
(
रजिस्ट्रेशन नम्बर- S-E/1825 )

Media​​ News about Us

अखिलभारतीय जोगी समाज की ओर से सूरजकुंड रोड स्थित होटल हेरिटेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज के आईएएस आईपीएस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान महंत अलवर के सांसद चांदनाथ योगी के ब्रह्मलीन होने पर समाज ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यातिथि राजस्थान से डीएसपी हुकम सिंह ने कहा कि हम भगवान शिव की संतान हैं। शिव से बड़ा कोई योगी नहीं हुआ। योगी समाज अपने हक सम्मान के लिए बच्चाें को अच्छी शिक्षा दिलाए। समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर नाथ जाेगी ने बताया कि डीएसपी हुकम सिंह, रिटायर्ड एसीपी गुलजारी लाल, ओमपाल गौड़, तेजपाल सिंह, रामनिवास राठी, योगी ओमकुमार, सुनील उपाध्याय, सुभाष उपाध्याय, प्रधान रामेश्वर योगी, रतन सिंह, नत्थीराम करहाना एवं पत्रकार महेंद्र नाथ, यशपाल, राजेंद्र दहिया को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। हरिद्वार से आए आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि महाराज ने सभी को अपने पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। तेजपाल योगी ने कहा कि समाज की खुशहाली के लिए काम करें। एडवोकेट वीरेंद्र ने कहा कि एकजुट होकर समाज से गरीबी, अशिक्षा मिटाने के लिए काम करें। रामेश्वर जोगी ने पूरे समाज को संगठित होकर एकता के साथ अपने अधिकार एवं हकों की लड़ाई का आह्वान किया।
दैनिक भास्कर
Hindi News - National - अखिल भारतीय जोगी समाज के आईएएस आईपीएस अधिकारियों का सम्मान

Visitors online – 20
Users – 13
Guests – 7