आज अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन (रजि. संख्या 1825) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह के साथ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री नायब सिंह सैनी जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में योगी, योगी-नाथ एवं जोगी समाज से जुड़ी सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक समस्याओं को गंभीरता से मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा गया तथा समाज के समग्र उत्थान हेतु निम्नलिखित माँगें क्रमवार प्रस्तुत की गईं—
प्रमुख माँगें :
1️⃣ हरियाणा सरकार द्वारा जारी अपने वार्षिक कैलेंडर में गुरु गोरखनाथ स्मृति दिवस की तिथि 23 मई 2026 दर्शाई गई है, जिसे संसोधित कर परंपरानुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाए।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2026 में वैशाख पूर्णिमा 01 मई 2026 को है।
2️⃣ वर्ष 2026 में बैसाख पूर्णिमा के दिन गुरु गोरखनाथ स्मृति दिवस हरियाणा सरकार द्वारा सम्पूर्ण योगी समाज की सहभागिता के साथ राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
3️⃣ हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिले से योगी समाज के जिम्मेदार एवं प्रतिनिधि व्यक्तियों को आयोजन एवं नीति-निर्माण प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाए।
4️⃣ प्रत्येक जिले में एक मुख्य चौक/स्थान का नाम गुरु गोरखनाथ जी के नाम पर रखा जाए।
5️⃣ योगी समाज के विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाए, जिससे समाज के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।
6️⃣ शिक्षा पाठ्यक्रम में गुरु गोरखनाथ जी एवं नाथ संप्रदाय के इतिहास व योगदान को सम्मिलित किया जाए तथा शोध के लिए विश्वविद्यालयों में विशेष इकाई गठित की जाए।
7️⃣ गुरु गोरखनाथ कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए, जिससे समाज की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
8️⃣ योगी, नाथ एवं जोगी समाज के भूमिहीन परिवारों को कृषि भूमि एवं आवासीय भू-खंड उपलब्ध कराए जाएँ।
9️⃣ हरियाणा की राजनीति एवं प्रशासन में योगी-नाथ समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने प्रतिनिधिमंडल की सभी माँगों को गंभीरता से सुना एवं समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया।
यह भेंट योगी-नाथ समाज के अधिकार, सम्मान एवं भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा सरकार समाज की इन न्यायोचित माँगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी।
🙏 योगी-नाथ समाज एकजुट है, संगठित है और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है।
जय गुरु गोरखनाथ जी
जय योगी-नाथ समाज